ट्रेंडिंग न्यूज़

कला प्रदर्शनी

कैनवस पर छलके हुनर के रंग

कला प्रदर्शनी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 24 Jul 2018 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कैनवस पर छलके हुनर के रंग

लखनऊ। ललित कला अकादमी अलीगंज परिसर में मंगलवार से छात्रवृत्ति प्राप्त शोधछात्रों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी शुरू हुई। 30 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले करन सावनानी, दिव्या चतुर्वेदी, रवि कुमार अग्रहरि, नेहा जायसवाल, रश्मि सिंह और विनोद कुमार की कलाकृतियां रखी गई हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन भातखंडे संगीत संस्थान सम विवि की कुलपति प्रो. श्रुति सडोलीकर काटकर ने किया। बता दें कि राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, नई दिल्ली की ओर से शोधछात्रों को 10 हजार रु. प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। नियम यह है कि शोधवृत्ति पाने वाले छात्रों को अकादमी के रीजनल सेंटर चेन्नई, गढ़ी, कोलकाता, भुवनेश्वर व लखनऊ में से किसी एक पर काम करना होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें