ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ115 चित्रों के माध्यम से उकेरा महान दार्शनिक सुकरात का जीवन

115 चित्रों के माध्यम से उकेरा महान दार्शनिक सुकरात का जीवन

कलाकार प्रवीण भूषण के महान दार्शनिक सुकरात के जीवन पर आधारित 115 तैलीय चित्रों की प्रदर्शनी का सोमवार को चारबाग स्थित बाल संग्रहालय में कलाकार मो. शकील ने उद्घाटन किया। प्रवीण ने बताया कि प्रदर्शनी...

115 चित्रों के माध्यम से उकेरा महान दार्शनिक सुकरात का जीवन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 28 May 2018 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

कलाकार प्रवीण भूषण के महान दार्शनिक सुकरात के जीवन पर आधारित 115 तैलीय चित्रों की प्रदर्शनी का सोमवार को चारबाग स्थित बाल संग्रहालय में कलाकार मो. शकील ने उद्घाटन किया। प्रवीण ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य भावी पीढ़ी को सुकरात के जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं से अवगत कराना है। प्रदर्शनी में सुकरात के पैदा होने से लेकर राजा द्वारा जहर का प्याला पिलाकर मारने जैसी विभिन्न घटनाओं को बड़े ही रोचक ढंग से पेश किया गया है। वहीं उन्प्होंने बताया कि जिज्ञासुओं और अन्वेषकों के लिए सुकरात के जीवन पर आधारित साहित्य हिंदी, मराठी, व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में उनके द्वारा इकट्ठा की गईं 70 अमरीकी डाक टिकटों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी 8 जून तक चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें