ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपेज--3--राजनाथ व सेनाध्यक्ष नरवने कल शहर में

पेज--3--राजनाथ व सेनाध्यक्ष नरवने कल शहर में

रक्षामंत्री व सेनाध्यक्ष मौजूद रहेंगे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता छावनी में नए सुपरस्पेशियलिटी मध्य कमान...

पेज--3--राजनाथ व सेनाध्यक्ष नरवने कल शहर में
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Jan 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षामंत्री व सेनाध्यक्ष मौजूद रहेंगे

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

छावनी में नए सुपरस्पेशियलिटी मध्य कमान अस्पताल का भूमिपूजन आगामी 16 जनवरी को होगा। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसकी आधारशिला रखेंगे। उनके साथ सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने भी मौजूद रहेंगे। रक्षामंत्री और सेनाध्यक्ष के लखनऊ आगमन को देखते हुए सेना ने छावनी में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ क्यूआरटी को भी मुस्तैद कर दिया गया है।

छावनी में नया मध्य कमान अस्पताल 17 मंजिला का होगा। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। अस्पताल में ओपीडी, लैब, रेडियोलॉजी विभाग के साथ वार्ड भी होंगे। इसका निर्माण चार चरणों में होगा जिसपर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसका भूमिपूजन पहले 22 दिसंबर को प्रस्तावित था। लेकिन रक्षा मंत्रालय की ओर से इसे स्थगित कर दिया गया था। 16 जनवरी को भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए रक्षामंत्रालय ने गुरुवार को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। नया सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण बेस अस्पताल की खाली जमीन पर होगा। उत्तराखंड से सटी चीन की सीमा पर सेना की तैयारियों को लेकर चर्चा भी होगी। चीन से चल रहे विवाद के बीच रक्षामंत्री व सेनाध्यक्ष की मौजूदगी को इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें