सफर में राहत
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे आगामी दिनों में होली को देखते हुए मुम्बई और पुणे की ट्रेनों को 31 मार्च तक चलाएगा। इनमें लखनऊ से पुणे, गोरखपुर से पुणे व गोरखपुर से लोकमान्य तिलक वाया लखनऊ की ट्रेनें शामिल हैं। तीन जोड़ी ट्रेनें अपने पूर्ण के समय सारणी पर आवागमन करेंगी।
-ट्रेन 01079 को एलटीटी से हर गुरुवार को 28 जनवरी तक चलना था। जिसे चार फरवरी से 25 मार्च तक बढ़ाकर आठ फेरों के लिए चलाया जाएगा।
-ट्रेन 01080 को गोरखपुर से हर शनिवार 30 जनवरी तक चलना था। जिसे छह फरवरी से 27 मार्च बढ़ाकर आठ फेरों के लिए चलाया जाएगा।
-ट्रेन 01407 को पुणे से हर मंगलवार 26 जनवरी तक चलना था। जिसे दो फरवरी से 30 मार्च तक बढ़ाकर नौ फेरों के लिए चलाया जाएगा।
-ट्रेन 01408 को लखनऊ जंक्शन से हर गुरुवार 28 जनवरी तक चलना था। जिसे चार फरवरी से एक अप्रैल तक बढ़ाकर नौ फेरों के लिए चलाया जाएगा।
-ट्रेन 02031को पुणे से सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को 30 जनवरी तक चलना था। जिसे दो फरवरी से 30 मार्च तक बढ़ाकर 17 फेरों के लिए चलाया जाएगा।
ट्रेन 02032 को गोरखपुर से सप्ताह में दो दिन गुरुवार व सोमवार को एक फरवरी तक चलना था। जिसे चार फरवरी से एक अप्रैल तक बढ़ाकर 17 फेरों के लिए चलाया जाएगा।
एक महीने के लिए बरौनी-ग्वालियर का फेरा बढ़ा
रेलवे ने बरौनी से ग्वालियर वाया लखनऊ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का फेरा एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। ट्रेन 04185 ग्वालियर बरौनी एक से 28 फरवरी तक रोजाना चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से दोहपर 12:00 बजे चलकर लखनऊ रात 08:35 बजे तथा अगले दिन दोपहर 12:50 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04186 बरौनी से ट्रेन 2 फरवरी से एक मार्च तक रोजाना चलेगी। बरौनी जंक्शन से ट्रेन शाम 06:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे लखनऊ तथा रात 08:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।