ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपेज--3--एक से राजाजीपुरम से देवा चलेंगी ई-बसें

पेज--3--एक से राजाजीपुरम से देवा चलेंगी ई-बसें

सफर में राहत लखनऊ। कार्यालय संवाददाता दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट...

पेज--3--एक से राजाजीपुरम से देवा चलेंगी ई-बसें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 28 Nov 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर में राहत

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट एक दिसंबर से राजाजीपुरम से देवा शरीफ मजार तक 11 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है। ये बसें चारबाग, हजरतगंज, निशातगंज, बादशाहनगर, पॉलीटेक्निक, चिनहट, टाटा मोटर्स, माती, राम स्वरूप विवि, ग्वारी चौहारा होकर देवा शरीफ पहुंचेगी। इसके लिए यात्रियों को न्यनूतम 11 रुपये से अधिकतम 55 रुपये किराया देना होगा।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि यात्रियों की मांग पर राजाजीपुरम से देवा ई बसें शुरू की जा रही है। इस रूट पर रोजाना 11 ई बसें दोनों दिशाओं से 22-22 चक्कर लगाएंगी। इस दौरान डेढ़ से दो हजार दैनिक यात्री रोजाना सफर कर सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में लखनऊ से पांच क्षेत्रों के बीच 48 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं। बसों का किराया साधारण बसों के बराबर है।

कहां से कहां किराया (रुपये में)

ग्वारी से देवा 11:00

राम स्वरूप से देवा 21:00

माती से देवा 26:00

चिनहट से देवा 32:00

पॉलीटेक्निक से देवा 37:00

हजरतगंज से देवा 43:00

चारबाग से देवा 49:00

राजाजीपुरम से देवा 55:00

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें