ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलालकुआं में अभी भी आ रहा गंदा झागदार पानी, लोगों में गुस्सा

लालकुआं में अभी भी आ रहा गंदा झागदार पानी, लोगों में गुस्सा

paani sankat

लालकुआं में अभी भी आ रहा गंदा झागदार पानी, लोगों में गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 15 Jun 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

- पार्षद व जलकल विभाग को कई बार अवगत कराने पर नहीं दूर हो रही समस्यालखनऊ। निज संवाददातालालकुआं के छितवापुर में शुक्रवार को काले रंग का गंदा झागदार पानी आया। बीते कई दिनों से हो रही गंदे पानी की सप्लाई व समस्या का समाधान न होने से लोगों में जलकल विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पार्षद को भी समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।65/18 छितवापुर रोड लालकुआं निवासी अरविंद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों से पूरे इलाके में मटमैले रंग के दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। पानी में सीवर जैसी बदबू आती है। वहीं, नल से बाल्टी भरने में पानी में झाग बनता है। कई बार केकेसी स्थित पानी की टंकी में जाकर गंदे पानी की समस्या दूर करने को कहा गया। लेकिन आज तक जलकल विभाग की ओर से कोई भी इलाके में झांकने नहीं आया। स्थानीय लोगों को कहना है कि पार्षद को भी गंदे पानी की समस्या से अवगत कराया गया। मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। भदेवां तुलसीदास मार्ग, बिल्लौचपुरा, पुराना हैदरगंज, सआदतगंज में गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासी जेबू ने बताया कि अभी भी झाग वाले गंदे पानी की सप्लाई से निजात नहीं मिल सकी है। हालांकि पहले के मुकाबले सुधार हुआ है। लेकिन अभी पानी का रंग मटमैला है और बदबू भी आ रही है। बशीरतगंज में सीवर लाइनें चोकबशीरतगंज इलाके में ज्यादातर सीवर लाइनें चोक हैं। सीवर का गंदा पानी व मलवा सड़कों व नालियों में बह रहा है। गंदगी व बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। स्थानीय निवासी अजय सोनी ने बताया कि सीवर लाइनों के चोक होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। वहीं, चोक सीवर लाइनों के कारण अक्सर गंदा पानी भी आता है। जलकल जीएम, एक्सईएन व जेई को कई बार चोक सीवर लाइनों से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया गया। सीवर लाइनों की सफाई की मांग की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे लोगों में जलकल महकमे के खिलाफ नाराजगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें