ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिली छूट

ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिली छूट

p

ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिली छूट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 14 Jul 2019 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मीटर लगवाने के बाद भी छूट का फायदा नहीं मिल सका। इन उपभोक्ताओं को मीटर लगवाने के एवज में 10 फीसदी छूट का वादा यूपी पॉवर कारपोरेशन ने किया था। मामला ऊर्जा मंत्री के सामने उठा तो उन्होंने भी उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कारपोरेशन ने छूट नहीं दी।

उप्र विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ आदेशों में वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के अन्त तक प्रदेश के सभी ऐसे ग्रामीण अनमीटर्ड विद्युत उपभोक्ता जो मीटर लगवा लेंगे, उन्हें बिजली बिल में 10 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया था। जिसे बिजली कम्पनियों ने लागू न करके छूट का करोड़ों रुपये दबा लिया। मामला उठने के बाद पॉवर कॉपोरशन ने अपनी गलती स्वीकार कर उपभोक्तओं को छूट फरवरी के बिलों में समायोजित करने का आदेश नोट तक जारी कर दिया लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। अब इस मामले में उपभोक्ता परिषद ने जांच कराकर दोषी अधिकारियों-इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें