खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे - प्रमोद तिवारी
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रदेश में खाद की किल्लत होने का दावा किया है

लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रदेश में खाद की किल्लत होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाद के कृत्रिम संकट व कालाबाजारी पर रोक लगाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है। गोदामों व समितियों पर खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें सरकार के दावे की पोल खोल रही हैं। केंद्र व राज्य सरकार खाद भंडारण का सिर्फ दावा कर रही हैं। इसके बाद भी अगर खाद की कालाबाजारी हो रही है तो इसके लिए सरकारी तंत्र को क्यों नहीं जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए? कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर पूरे कार्यकाल में जनता को मूल मुद्दों से भटकाने का फरेब रचने का भी आरोप लगाया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




