ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजली की बढ़ी दरों वापस करने के मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

बिजली की बढ़ी दरों वापस करने के मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

-सपा ने पोस्टर लेकर वेल में किया हंगामा, बसपा ने बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में किया...

बिजली की बढ़ी दरों वापस करने के मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Dec 2017 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

-सपा ने पोस्टर लेकर वेल में किया हंगामा, बसपा ने बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में किया वाकआउट-कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने वेल में धरना देकर किया भजन कीर्तन, बोले...सरकार को सद्बुद्धि से भगवान...विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयप्रदेश में बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग करते हुए संपूर्ण विपक्ष ने गुरुवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। सपा व कांग्रेस के सदस्यों ने वेल में आकर पोस्टर दिखाए और जबरदस्त नारेबाजी कर वेल में धरना दे दिया। हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी। हंगामा न थमने पर विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई। कांग्रेस, सपा और बसपा दल के नेता ने अपने स्थान पर खड़े होकर बिजली की दरें बढ़ाए जाने का विरोध शुरू कर दिया। सपा के सदस्य पोस्टर लिए थे, जिन पर लिखा था कि पत्रकारों की हत्यारी यह सरकार नहीं चलेगी...नहीं चलेगी...। किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी...नहीं चलेगी। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पुरजोर तरीके से कहा कि सरकार बिजली दरें बढ़ा कर गरीबों और किसानों पर बोझ डाल रही है। बढ़ी हुई दरें तुरंत वापस ली जाएं और सरकार सदन में दो घंटे की चर्चा कराए।इसी तर्ज पर कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी बैनर पोस्टर लेकर बढ़ी हुई दरों का विरोध किया। उन्होंने वेल में आकर धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों व गरीबों पर बिजली की दरों का बोझ डालना उचित नहीं है। लल्लू ने वेल में धरना देते हुए भजन कीर्तन शुरू कर दिया। वह गाते रहे रघुपति राघव राजा राम...सरकार को सदबुद्धि दे भगवान...। लल्लू अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ जबरदस्त नारेबाजी व शोर-शराबा करते रहे।इसी बीच बसपा के नेता लाल जी वर्मा ने भी सरकार से बिजली की दरें बढ़ाने पर विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार बुरी तरह फेल हो रही है। सरकार ने संकल्प पत्र भी पूरा नहीं किया है। किसानों पर 150 फीसदी बिजली दरें बढ़ाकर बड़ा आर्थिक बोझ डाला गया है। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ खबर बनवाने के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्हें किसानों और गरीबों से कुछ लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 3.08 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दे रही है। 8000 ट्रांस्फार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। सरकार गांवों में 20 घंटे बिजली दे रही है। इससे असंतुष्ट बसपा ने सदन से वाकआउट कर दिया।इस बीच सपा व कांग्रेस के सदस्य वेल में लगातार नारेबाजी व हंगामा करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा बढ़ने पर 11.12 बजे सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद कार्रवाई को एक बार आधे घंटे के लिए और फिर 12.20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया। शून्य काल में भी सपा व कांग्रेस ने जब हंगामा जारी रखा तो सुरेश खन्ना ने जबरदस्त विरोध किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का किसानों और विकास के कामों से कोई सरोकार नहीं है। इसके बाद विधायी कार्य निपटाने के बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें