ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रदेश में वाराणसी में कोरोना से एक मरीज की मौत । अब तक तीन मरे।

प्रदेश में वाराणसी में कोरोना से एक मरीज की मौत । अब तक तीन मरे।

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। यूपी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह प्रदेश में तीसरी मौत है,...

प्रदेश में वाराणसी में कोरोना से एक मरीज की मौत । अब तक तीन मरे।
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 05 Apr 2020 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

--प्रदेश में वाराणसी में कोरोना से एक मरीज की मौत-- अब तक तीन मरेप्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालययूपी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह प्रदेश में तीसरी मौत है, इससे पहले एक- एक मरीज बस्ती और मेरठ में भी मर चुका है। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 44 और नए मरीज मिले और इसमें अकेले तबलीगी जमात के 37 लोग शामिल हैं। अभी तक कुल 283 लोगों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है और इसमें तबलीगी जमात से वापस लौटे 138 लोग शामिल हैं।प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वाराणसी में जिस 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का मरीज था। बीएचयू अस्पताल में भर्ती होने के बाद इसकी जांच कराई गई तो यह कोरोना वायरस से भी संक्रमित निकले। उधर रविवार को 438 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। 44 नए मरीज मिलेरविवार को जो 44 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं उनमें रायबरेली के दो ,बांदा का एक, आगरा के तीन, लखनऊ के सात, शामली के आठ, गाजियाबाद के नौ, लखीमपुर खीरी के तीन ,वाराणसी के दो, मेरठ का एक , गाजीपुर के दो और औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है।कुल 283 में 58 नोएडा केदूसरी ओर अब तक जो 283 मरीज कोरोना वायरस के पाए गए हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 47 ,मेरठ के 33, लखनऊ के 17, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार ,कानपुर के सात, पीलीभीत के दो ,मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 14 , सहारनपुर के 13, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बुलंदशहर के तीन, बस्ती के पांच, हापुड़ के तीन ,गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन ,फिरोजाबाद के चार ,हरदोई का एक, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो ,महाराजगंज के छह , हाथरस के चार , मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो और औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं अभी प्रदेश भर में तब्लीगी जमात से लौटे 1499 लोक चिन्हित किए जा चुके हैं और इसमें से 1000 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 4796 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 179 की आना बाकी यूपी में अभी तक कुल 5255 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4796 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वही 179 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। विदेश यात्रा से लौटे 19334 आज हुए चिन्हित यूपी में अभी तक चीन सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटे 61537 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। रविवार को ऐसे 19334 लोग चिन्हित किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें