ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबारातियों से भरी बोलेरो पलटने से एक की मौत, नौ घायल

बारातियों से भरी बोलेरो पलटने से एक की मौत, नौ घायल

बारातियों से भरी बोलेरो पुलिस की रेलिंग से टकराकर गड्ढे में गिर गई। बोलेरो में बैठे बालक की दबकर मौत हो गई, जबकि नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत...

बारातियों से भरी बोलेरो पलटने से एक की मौत, नौ घायल
हिन्दुस्तान संवाद,हर्रैया सतघरवा (बलरामपुर)।Wed, 15 May 2019 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बारातियों से भरी बोलेरो पुलिस की रेलिंग से टकराकर गड्ढे में गिर गई। बोलेरो में बैठे बालक की दबकर मौत हो गई, जबकि नौ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मणिपुर-शिवपुरा मार्ग स्थित उदईपुर व बसंतपुर गांव के बीच मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई है। घायलों को बहराइच जिला अस्पतालल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक विनोहनी कला निवासी स्वर्गीय सुरेश कुमार सैनी उर्फ गोबरे के 21 वर्षीय पुत्र बजरंगी का मंगलवार को विवाह था। बारात मजगवां निवासी बाबूराम सैनी के घर जानी थी। करीब साढ़े नौ बजे रात को 10 लोग बोलेरो में सवार होकर मजगवां के लिए निकले थे। गाड़ी पूर्व जिला पंचायत सदस्य 40 वर्षीय पुजारी यादव चला रहे थे। उदईपुर-बसंतपुर गांव के बीच स्थित पुलिया की रेलिंग से टकराकर बोलेरो करीब दस फुट गहरे गड्ढे में पलट गई। उसमें बैठे लोग चीखने चिल्लाने लगे। 
सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने गाड़ी में फंसे बारातियों की मदद की। गाड़ी का गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ ही देर बाद हरैया थाना के प्रभारी निरीक्षक जेबी सिंह व विनोहनी के प्रधान प्रतिनिधि मोहर्रम अली भी घटना स्थल पर पहुंच गए। प्रधान प्रतिनिधि व यूपी 100 डायल की गाड़ी से घायलों को सिरसिया (श्रावस्ती) सीएचसी पहुंचाया गया। वहां कौवापुर निवासी 11 वर्षीय शिवा सैनी पुत्र विजय सैनी को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पुजारी यादव, पुष्पा (35), कल्लू (35), प्रदीप (25), संदीप (09), छेदी (65), नीरज (12), सतीश (11) व करमजीत (20) को बहराइच रेफर कर दिया गया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें