ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएमपी में उपचुनावों के दिन सीमावर्ती जिलों में रहेगा ड्राई-डे

एमपी में उपचुनावों के दिन सीमावर्ती जिलों में रहेगा ड्राई-डे

प्रमुख संवाददाता

एमपी में उपचुनावों के दिन सीमावर्ती जिलों में रहेगा ड्राई-डे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 15 Oct 2020 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता--राज्य मुख्यालयराज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव में मतदान और मतगणना के दिन एमपी सीमा से लगे प्रदेश के जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में शुष्क दिवस (ड्राई-डे) घोषित करने का आदेश दिया है। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि मध्य प्रदेश में जहां विधानसभा उप चुनाव होने जा रहे हैं, वहां लोक शांति बनाए रखने, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए यूपी के आबकारी अधिनियम के तहत उन क्षेत्रों से लगी प्रदेश के जिलों के समावर्ती क्षेत्रों में मतदान दिवस 3 नवम्बर को मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक तथा मतगणना दिवस 10 नवम्बर को मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया है। श्री भूसरेड्डी ने बताया कि इस संबंध में सभी सीमावर्ती जिलों (इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर व आगरा) के जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य की भौगोलिक सीमा से लगे अपने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आबकारी दुकानों की बंदी और मादक वस्तुओं के उपयोग को प्रतिबन्धित व नियंत्रित करने के लिए संगत नियमावली तथा लाइसेंस शर्तों के अधीन मद्य निषेध लागू करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें