ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुरातन छात्रों ने हंसी-ठिठोली के साथ कक्षा से लेकर छात्रावास की यादें ताजा की

पुरातन छात्रों ने हंसी-ठिठोली के साथ कक्षा से लेकर छात्रावास की यादें ताजा की

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता रजत जयंती पुनर्मिलन समारोह में कॉल्विन ताल्लुकेदार के पूर्व छात्रों...

पुरातन छात्रों ने हंसी-ठिठोली के साथ कक्षा से लेकर छात्रावास की यादें ताजा की
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 22 Jan 2023 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

रजत जयंती पुनर्मिलन समारोह में कॉल्विन ताल्लुकेदार के पूर्व छात्रों की हंसी-ठिठोली के साथ क्लास से लेकर हॉस्टल तक की यादें ताजा हो गईं। कॉलेज के समय की भूली बिसरी यादों को किया साझा। इन्होंने जूनियर्स को जिंदगी के संघर्षों के जरिए हर वक्त कर्तव्य को लेकर सचेत रहने की सीख दी। इस दौरान खेलकूद गतिविधिओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किसी ने गीत के जरिए तो किसी ने व्यंग्य से कटाक्ष किये।

कॉल्विन ताल्लुकेदार स्कूल में शनिवार को वर्ष 1997 के पास आउट छात्र रजत जयंती पुनर्मिलन समारोह में गुजरे जमाने के यादगार लम्हों को साझा किया। सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। जूनियरों ने अपने सीनियर का एक बार फिर क्लास की तरह अभिवादन किया तो सीनियरों ने भी उन्हें गले लगा लिया।

मुख्य आयोजक डॉ. आशीष मिश्रा व संयोजक डिप्टी सीएमओ रेडियोलॉजिस्ट डॉƃ. मयंक जलोटे ने बताया कि दिन में आपस में क्रिकेट, फुटबाल समेत दूसरी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। पुराने मैदान छात्रों ने चौक छक्के लगाए। समारोह में आए देश के कई राज्यों व अमेरिका में कार्यरत पूर्व छात्राों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाने गाए और डांस किया। समारोह में पूर्व छात्रों में वैभव अस्थाना, विपिन अग्रवाल, वैभव कपूर, रत्नेश अग्रवाल, प्रशांत सिंह व ऋषभ रस्तोगी समेत भारी संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें