ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुरानी पेंशन बहाली मंच ने निकाली बाइक रैली

पुरानी पेंशन बहाली मंच ने निकाली बाइक रैली

पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले जिले के कर्मचारियों व शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल कर आन्दोलन की भूमिका तैयार की। पूरे शहर में बाइक रैली निकालने के बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट मोड़ से कलेक्ट्रेट तक पैदल...

पुरानी पेंशन बहाली मंच ने निकाली बाइक रैली
हिन्दुस्तान संवाद,अमेठी। Wed, 24 Oct 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले जिले के कर्मचारियों व शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल कर आन्दोलन की भूमिका तैयार की। पूरे शहर में बाइक रैली निकालने के बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट मोड़ से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया।
शिक्षकों व कर्मचारियों की बाइक रैली मंच के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र व जिला संयोजक सुभाष पांडेय की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी दफ्तर के पास से शुरू हुई। यहां से निकलकर सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को आंदोलन में शामिल होने की बात कही और पुरानी पेंशन के फायदे गिनाए। रास्ते में पड़ने वाले एआरटीओ कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड गौरीगंज कार्यालय, बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में जाकर सबको अपने साथ लिया।
बाइक रैली कलेक्ट्रेट मोड़ पर पदयात्रा में बदल गई। यहां से नारेबाजी करते हुए संगठन के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है। हम इसे लेकर रहेंगे। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष विवेक शुक्ला, शशांश शुक्ला, हरिकृष्ण मिश्रा, ओपी दुबे, रमाशंकर यादव समेत कई कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें