ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेज आज से

इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेज आज से

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 750 से ज्यादा इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में शुक्रवार से पढ़ाई शुरू होगी।...

इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेज आज से
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 05 Nov 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

एकेटीयू

- विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया फैसला, नवप्रवेशित छात्रों की कक्षाएं 24 से होगी शुरु

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 750 से ज्यादा इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में शुक्रवार से पढ़ाई शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास शुरू करने की अनुमति दे दी है। साफ किया है कि किसी भी छात्र पर क्लास करने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा। जो, छात्र स्वेच्छा से आना चाहें उन्हें ही बुलाया जाए। ऑनलाइन क्लासेज पहले की तरह चलती रहेंगी।

एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किये हैं| सम्बद्ध संस्थानों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य समस्त विद्यार्थियों की कक्षाएं, वर्कशॉप, प्रोजेक्ट कक्षाएं एवं अन्य आतंरिक कक्षाएं शुक्रवार से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी|

प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 24 से : प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि नवप्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन या दोनों माध्यम से 24 नवम्बर से संस्थानों की ओर से संचालित की जाना सुनिश्चित की जाएंगी| उन्होंने साफ किया कि इस दौरान कोविड-19 महामारी से नियंत्रण एवं बचाव के लिए जारी केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन ऑफलाइन कक्षाएं संचालन में संस्थानों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा|

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें