ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊखुले में शौच मुक्त 10वां गांव बना महुराखुर्द

खुले में शौच मुक्त 10वां गांव बना महुराखुर्द

राजधानी में खुले में शौच मुक्त गांवों का आंकड़ा मंगलवार को 10 हो गया। गोसाईंगंज ब्लाक के महुरा खुर्द गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण और उसके प्रयोग का लक्ष्य पूरा होते ही मंगलवार को इसे भी खुले...

खुले में शौच मुक्त 10वां गांव बना महुराखुर्द
Center,LucknowTue, 23 May 2017 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में खुले में शौच मुक्त गांवों का आंकड़ा मंगलवार को 10 हो गया। गोसाईंगंज ब्लाक के महुरा खुर्द गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण और उसके प्रयोग का लक्ष्य पूरा होते ही मंगलवार को इसे भी खुले में शौच मुक्त गांव का दर्जा मिल गया। इस तरह से गोसाईंगंज में बेगरियामऊ के बाद महुरा खुर्द दूसरा खुले में शौच मुक्त गांव बन गया है। मंगलवार को गांव में हुए समारोह में डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र ने गांव को ओडीएफ घोषित किया। उन्होंने बताया कि गांव के 350 परिवारों में 232 घरों में शौचालय बनवाए जा चुके हैं। जबकि अन्य ने खुद ही अपने शौचालय बनाए। इस मौके पर गांव के प्रधान शैलेन्द्र सिंह व अन्य गांवों के प्रधान व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। अभी लक्ष्य के बहुत पीछे खुले में शौच मुक्त गांव बनाने में राजधानी अभी लक्ष्य से बहुत पीछे हैं। इस वर्ष 64 पंचायतें खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि आलम यह है खुले में शौच मुक्त गांवों की संख्या अभी तक 10 तक पहुंच सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें