महाकुंभ में शिविर के जरिए कैलाश मानसरोवर के रहस्यों को बताएंगे हरि गुप्ता
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। कैलाश मानसरोवर से जुड़े रहस्यों व समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा

लखनऊ, संवाददाता। कैलाश मानसरोवर से जुड़े रहस्यों व समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महाकुंभ में एनआरआई हरि गुप्ता एक शिविर का आयोजन करेंगे। जिसमें देश व विदेश की कई मशहूर हस्तियां, अधिकारी व व्यवसायी शामिल होंगे।
हजरतगंज स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए हरि गुप्ता ने कहा कि विडंबना है कि बीते करीब पांच वर्षों से भारतीय पासपोर्ट धारकों को मानसरोवर जाने की अनुमति नहीं है। किसी भी सरकार द्वारा किसी भी कारण से हिंदू धर्म की तीर्थयात्रा को रोकना मानवाधिकारों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इधर भले ही यात्रा की अनुमति मिल गई हो, लेकिन वास्तविक यात्रा से भारतीय यात्रियों को कोई लाभ नहीं होगा। उन्हें अभी भी कैलाश की यात्रा के लिए नेपाल और उसके मार्गों पर निर्भर रहना पड़ेगा। हरि गुप्ता ने कहा कि कैलाश न केवल हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह सिख, जैन और बौद्धों के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी शिवभक्तों, अधिकारियों और राजनेताओं से इस बारे में आवाज उठाने की अपील की।
इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि एनआरआई द्वारा कैलाश मुक्ति अभियान के बैनर तले इतने बड़े अभियान का बीड़ा उठाना अपने आप में अद्भुत और बहुत साहस का विषय है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ट्रस्टी अमरजीत मिश्रा जी ने कहा कि कैलाश मुक्ति अभियान वास्तव में बहुत प्रेरणादायक संकल्प है। सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर हलवासिया ने कहा कि कैलाश मानसरोवर शिविर हमारी भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।