ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअब वार्ड और ब्लॉक स्तर पर लगेगी वैक्सीन

अब वार्ड और ब्लॉक स्तर पर लगेगी वैक्सीन

लखनऊ मुख्य संवाददाता मेगा शिविरों की जगह अब वार्ड और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन...

अब वार्ड और ब्लॉक स्तर पर लगेगी वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 Jun 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ मुख्य संवाददाता

मेगा शिविरों की जगह अब वार्ड और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने 16 नोडल और उनके साथ सह नोडल अधिकारियों को तैनात किया है।

वैक्सीन सभी लगवा सकें इसके लिए अभियान को इस तरह चलाया जाएगा कि लोगों को दूर न जाना पड़े। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि तैनात किए गए नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ टीकाकरण टीमों का नेतृत्व करेंगे। संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के साथ रोजाना समीक्षा करेंगे। ग्रामीण इलाकों में इस पूरे अभियान की निगरानी मुख्य विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त करेंगे। टीकाकरण के लिए वैक्सीन, वैक्सीनेटर, कम्यूटर ऑपरेटर व अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह को दी गई है।

ये बनाए गए नोडल अधिकारी

चिनहट ब्लॉक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी, सह नोडल बीडीओ अमित सिंह परिहार, काकोरी में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा और सह नोडल बीडीओ विनायक सिंह, नगर पंचायत काकोरी में सह नोडल अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह, बीकेटी ब्लॉक में उपायुक्त श्रम रोजगार महेन्द्र कुमार पाण्डेय और उनके साथ सह नोडल बीडीओ पूजा सिंह, नगर पंचायत बीकेटी और महोना में अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा, नगर पंचायत इटौंजा में अधिशासी अधिकारी गिरजेश कुमार वैश्य, गोसाईंगंज ब्लॉक के लिए सहायक निबंधक सहकारी समितियां लोकेश कुमार त्रिपाठी के साथ बीडीओ संजीव गुप्ता, नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, नगर पंचायत अमेठी में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, मोहनलालगंज में जिला कृषि अधिकारी धनंजय सिंह के साथ बीडीओ अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, नगराम में अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव सह नोडल बनाए गए हैं। सरोजनीनगर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरनाथ यति के साथ ब्लॉक में सह नोडल बीडीओ निशांत राय, बंथरा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, मलिहाबाद जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा के साथ ब्लॉक में बीडीओ संस्कृता मिश्रा, नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण, माल में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह के साथ सह नोडल बीडीओ प्रतिभा जायसवाल को बनाया गया है। शहरी क्षेत्र नगर निगम जोन एक में एसीएम प्रथम नवीन चन्द्र के साथ जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, जोन-2 में एसीएम द्वितीय किंशुक श्रीवास्तव के साथ जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी, जोन-3 में एसीएम पंचम सत्यम मिश्रा के साथ जोनल अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जोन-4 में एसीएम चतुर्थ पल्लवी मिश्रा के साथ सह नोडल जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव को तैनात किया गया है। जोन-5 में डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण के साथ जोनल अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जोन-6 में एसीएम षष्ठम सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, जोन-7 में एसीएम सप्तम के साथ जोनल अधिकारी चंन्द्र शेखर यादव को और जोन-8 में एसीएम सप्तम के साथ जोनल अधिकारी संगीता कुमारी को तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें