ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउत्तर रेलवे ने संरक्षा उपकरण जांचे

उत्तर रेलवे ने संरक्षा उपकरण जांचे

लखनऊ। निज संवाददाता

उत्तर रेलवे ने संरक्षा उपकरण जांचे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 Jan 2020 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता उत्तर रेलवे अधिकारियों ने रविवार संरक्षा एवं आपदा समय में इस्तेमाल होने वाले संरक्षा संयंत्रों की जांच की। अधिकारियों द्वारा संयंत्रों की गुणवत्ता, कार्यप्रणाली, विश्वसनीयता व रख रखाव को भी परखा गया। इसके साथ भविष्य में इस्तेमाल होने वाली नवीनतम तकनीक एवं कार्य प्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एडीआरएम अमित कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा यान व दुर्घटना राहत ट्रेन में उपलब्ध संरक्षा व अन्य उपकरणों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया। एडीआरमए ने कहा कि रेलवे परिचालन और दुर्घटना रहित रेल संचालन के दृढ़ संकल्पित है, लेकिन भविष्य में किसी भी आपदा के समय में तैयार है या नहीं, इसको लेकर निरीक्षण किया। उनके साथ मंडल इंजीनियर प्रथम उत्पल कांत और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कैरेज एंड वैगम कौशतुभ मणि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें