Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNortheast Railway to Operate 9 Special Trains for Passenger Convenience
नौ स्पेशल ट्रेनें आज यात्रियों को देंगी राहत
Lucknow News - लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए 09 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इनमें टनकपुर-दौराई, मऊ-जोधपुर, गोरखपुर-दहानू रोड, बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर, और मुम्बई...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 Dec 2024 08:36 PM
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को 09 स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन, 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी, 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी, 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 05538 दौराई-दरभंगा विशेष गाड़ी, 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल, 09185 मुम्बई सेन्ट्रल कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी, 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।