लखनऊ जंक्शन पर जनता खाना नहीं देने पर जांच के आदेश
Lucknow News - मनमानी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जनता खाना देने में खानपान स्टॉल संचालक आनाकानी कर रहे हैं। जनता खाना दे भी रहे हैं तो कामचलाऊ बिल थमाकर यात्रियों को चलता कर रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब रेलवे बोर्ड की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि जनता खाना रखना अनिवार्य है। ऐसा ही मामला शनिवार को प्रकाश में आया। यात्री एम. प्रसाद ने लखनऊ मंडल के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई कि लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद स्टॉल पर उन्होंने जनता खाना मांगा। वहां मौजूद ठेकेदार के कर्मियों उन्हें टरका दिया। जब स्टेशन निदेशक से इसकी शिकायत करने की बात कही तो नीचे से जनता खाने का डिब्बा निकालकर यात्री को थमा दिया गया। बिल मांगने पर कामचलाऊ बिल दे दिया गया, जिसमें जीएसटी नंबर तक का जिक्र नहीं था। यात्री की शिकायत पर डीआरएम आदित्य कुमार ने जांच कराने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।