ऑटोमेटिक सिग्नल का काम पूरा, फर्राटा भरेंगी ट्रेनें
Lucknow News - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मुंडेरवा-ओरवारा-बस्ती रेलखंड पर 15 किमी का ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य पूरा किया। डीआरएम गौरव अग्रवाल के अनुसार, इस प्रणाली से ट्रेनों का संचालन सुगमता से होगा और...

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मुंडेरवा-ओरवारा-बस्ती रेलखंड के मध्य 15 किमी. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य रविवार को पूरा हो गया। डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य के पूर्ण होने से अधिक ट्रेनों का संचालन सुगमतापूर्वक सम्भव होगा। साथ ही रेलवे लाइन क्षमता में वृद्धि हुई है। अब डोमिनगढ़ से बस्ती रेलखंड के मध्य लगभग 60 किमी का रेल खंड स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली से चालू हो गया है। यह एक जटिल प्रक्रिया की सिगनलिंग नॉन इंटरलॉकिंग कार्य था, जिसे मात्र 24 घंटे के एनआई कार्य और 3.5 घंटे परीक्षण ब्लॉक के पश्चात् पूर्ण कर लिया गया। वर्ष 2024-25 में लखनऊ मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार/परियोजना इकाई द्वारा यह 5वां ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग एनआई किया गया। इस अवसर पर मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर (परियोजना) आरके सिंह, मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर(प्लानिंग) नीलाभ महेश, मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।