Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNorth Railway Changes Train Stops 11 Trains Now Halt at Sarai Chandi

फूलपुर की जगह सरायचंडी में आज से ठहरेंगी 11 ट्रेनें

Lucknow News - उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने परिचालन कारणों से 11 ट्रेनों को फूलपुर की जगह सरायचंडी में ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 7 जनवरी से लागू होगा। प्रभावित ट्रेनों में प्रयागराज संगम, बुंदेलखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने परिचालन संबंधी कारणों से 11 ट्रेनों को फूलपुर की जगह सरायचंडी में ठहराव दिया गया है। यह सात जनवरी से लागू किया जाएगा। लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 54375 प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, 15017 काशी एक्सप्रेस, 11055 एलटीटी गोरखपुर गोदाम एक्सप्रेस, 11059 एलटीटी छपरा एक्सप्रेस, 15182 एलटीटी मऊ एक्सप्रेस, 04210 प्रयागराज संगम जौनपुर महाकुंभ एक्सप्रेस, 15160 छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 11071 एलटीटी वलिया कामायनी एक्सप्रेस, 65118 प्रयागराज संगम गाजीपुर सिटी मेमू व 54213 प्रयागराज संगम जोनपुर यात्रियों को सयराचंडी में ठहराव दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें