कवच को लेकर दिया जाएगा प्रशिक्षण
Lucknow News - लखनऊ में, एनई रेलवे ने ट्रेन टकराव को रोकने के लिए 'कवच' प्रणाली की ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू की है। गाजीपुर प्रशिक्षण केंद्र पर गार्ड, लोको पायलट और स्टेशन मास्टर को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे ट्रेन...

लखनऊ। ट्रेनों के आमने-सामने की टक्कर को रोकने में कारगर ‘कवच को लेकर एनई रेलवे ने ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। गाजीपुर प्रशिक्षण केंद्र पर गार्ड से लेकर लोको पायलट और स्टेशन मास्ट को ट्रेनिंग दी जाएगी। गाजीपुर ट्रेनिंग सेंटर से इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस सुविधा से ट्रेन हादसों का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। एक ही ट्रैक पर आगे पीछे दौड़ने वाली ट्रेनों में टक्कर नहीं होगी। ट्रेनों के टकराने की स्थिति में आने से पहले ही दोनों ट्रेनों में ऑटोमेटिक ब्रेक लगने के साथ ही पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद हो जाएगा।
इस कार्य के होने से संरक्षा और सुदृढ़ होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




