ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ19 जून को होगा नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण

19 जून को होगा नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण

महापौर ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए निर्धारित किया समय, केवल पार्षद अकेले शपथ ग्रहण में आएंगे, परिवार वालों को लाने पर...

19 जून को होगा नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 17 Jun 2020 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

महापौर ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए निर्धारित किया समय पार्षद अकेले शपथ ग्रहण में आएंगे, परिवार वालों को लाने पर रोकलखनऊ। प्रमुख संवाददाताशासन की आरे से नामित पार्षदों को 19 जून को शपथ दिलायी जाएगी। शपथ ग्रहण समाराोह साढ़े 12 बजे राजकुमार हाल में होगा। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया। शपथ ग्रहण समारोह में पार्षदों को अकेले आमांत्रित किया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से पार्षद अपने साथ अपने समर्थक भी नहीं ला सकेंगे। महापौर संयुक्ता भाटिया ने शपथ ग्रहण समारोह में केवल आवाश्यक कर्मचारयिों व अधिकारियों के ही उपस्थित रहने को कहा है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शोसल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा है। ------------------------यह है नामित पार्षद शासन ने अनुराग मिश्राy पदमिनी चौधरी, कैलाश गुप्ता, राकेश मिश्रा, संतोष तेवतिया, शिव कुमार यादव, सुभाष शुक्ला, सर्वजीत सिंह, के के जायसवाल तथा प्रियंक आर्य को पार्षद नामित किया है। शासन ने तीन मार्च को पार्षद नामित करने का आदेश जारी किया था। कोरोना संक्रमण की वजह से शपथ ग्रहण समाराोह नहीं हो पा रहा था। ---------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें