ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनोएडा के अस्पतालों में चिकित्सीय सामान कि किल्लत, मेडिकल कॉर्पोरेशन नहीं कर पा रहा आपूर्ति

नोएडा के अस्पतालों में चिकित्सीय सामान कि किल्लत, मेडिकल कॉर्पोरेशन नहीं कर पा रहा आपूर्ति

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय ।नोएडा के अस्पतालों में चिकित्सीय कि किल्लत, मेडिकल कॉर्पोरेशननोएडा के अस्पतालों में चिकित्सीय कि किल्लत, मेडिकल...

नोएडा के अस्पतालों में चिकित्सीय सामान कि किल्लत, मेडिकल कॉर्पोरेशन नहीं कर पा रहा आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 30 Mar 2020 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयनोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके वहां के डॉक्टरों और मरीज़ों को पीपी किट, मास्क,सैनिटाइज़र और दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। इन चिकित्सीय सामग्रियों को स्टेट मेडिकल कारपोरेशन आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। नोएडा के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 3000 मास्क और 200 पीपी किट मांगी, तो स्टेट मेडिकल कॉर्पोरेशन केवल 1000 मास्क और 100 पीपी किट दे पाया। इसी तरह ग्रेटर नोएडा ने अपने डॉक्टरों और मरीज़ों के लिए भी 3000 मास्क और 200 पीपी किट मांगी तो मेडिकल कारपोरेशन केवल 1000 मास्क और 100 पीपी किट दे पाया। इसी तरह कारपोरेशन दवाई भी मांगी गयी तादाद में आधी ही दे पाया। कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि वह केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड से चिकित्सीय सामान खरीदता है। कारपोरेशन उस सरकारी कंपनी को डिमांड भेजता है और अगर कंपनी ही सामान नहीं दे पा रही है तो कारपोरेशन कहां से आपूर्ति कर दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें