ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनोडल अधिकारी सुनिश्चित करें यूपी वालों को परेशानी न हो: मुख्य सचिव

नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें यूपी वालों को परेशानी न हो: मुख्य सचिव

- दूसरे राज्यों में फंसे यूपी वालों से संपर्क करें दूसरे राज्यों में फंसे यूपी वालों से संपर्क करें दूसरे राज्यों में फंसे यूपी वालों से संपर्क...

नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें यूपी वालों को परेशानी न हो: मुख्य सचिव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Mar 2020 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

- दूसरे राज्यों में फंसे यूपी वालों से संपर्क करेंप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयमुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि दूसरे राज्यों में फंसे यूपी वालों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। इसके साथ ही वो इस संबंध में लगातार संपर्क करते रहेंगे।मुख्य सचिव ने शनिवार को नोडल अधिकारियों को इस संबंध में दिए निर्देश में कहा है कि दूसरे राज्यों में रह रहे अथवा फंसे हुए यहां के मूल निवासियों को कोई कठिनाई तो नहीं है। विशेष रूप से खाना, रहना व चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इन राज्यों के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर इस संबंध में समन्वय किया जाएगा। कोविड-19 की महामारी से बचाव के संबंध में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारियों के मोबाइल 24 घंटों सातों दिन ऑन रहेंगे, जिससे अन्य राज्यों में रहने वाले यूपी वाले किसी समस्या की स्थिति में सहजता से उनसे सम्पर्क कर सकें। उनसे संपर्क पर सलाह दी जाए कि वह जहां पर हैं वहीं रहें। इस महामारी से लड़ने के लिए उनका सहयोग महत्वपूर्ण है। नोडल अधिकारी संबंधित जिलों के डीएम से समन्वय कर यह भी सुनिश्चित करें कि अन्य राज्यों के निवासी जो वर्तमान में यूपी में हैं उन्हें खाने आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। नोडल अधिकारी रोजाना की गई कार्यवाही की सूचना भी भेजेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें