ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक मई से बीएस फोर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं

एक मई से बीएस फोर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं

आरटीओएक मई से बीएस फोर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं एक मई से बीएस फोर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं एक मई से बीएस फोर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन...

एक मई से बीएस फोर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 24 Apr 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

आरटीओलखनऊ। कार्यालय संवाददाताएक मई से राजधानी के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय और देवा रोड एआरटीओ कार्यालय पर बीएस फोर मॉडल की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नही होगा। एक संबंध में परिवहन विभाग की ओर से एक पत्र डीलरों को भेजा गया है। जिसमें 30 अप्रैल तक बिके हुए वाहनों की फाइलें दोनों कार्यालय भेजकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है।एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि एक मई से सिर्फ बीएस सिक्स मॉडल वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा। इसके पहले कोर्ट के आदेश पर हर शोरूम मालिक बिके हुए वाहन का पंजीयन कर लें। इसके लिए प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय खोला गया है। जहां निजी चार पहिया और व्यवसायिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन हो रहे है। बीते दो दिनों बारह सौ के करीब वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए। देवा रोड कार्यालय को सेनेटाइज कियादेवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर भी वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके पहले शुक्रवार को एआरटीओ अंकिता शुक्ला की मौजूदगी में समूचा कार्यालय सेनेटाइज कराया गया। जहां डीलरों प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कर्मियों ने गाड़ियों को पंजीयन शुरू किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें