ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण कुंभ मेला : नीति आयोग

भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण कुंभ मेला : नीति आयोग

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश में इस साल हुए कुंभ मेले को प्रबंधन व स्वच्छता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बताया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कुशल प्रबंधन की...

भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण कुंभ मेला : नीति आयोग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 28 Nov 2019 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातानीति आयोग ने उत्तर प्रदेश में इस साल हुए कुंभ मेले को प्रबंधन व स्वच्छता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बताया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कुशल प्रबंधन की सराहना की है। नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर कुंभ मेला 15 जनवरी से 4 मार्च 2019 तक आयोजित किया गया। इसमें करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को बेहतर तरीके से न केवल मैनेज किया गया, बल्कि स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया। प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में संस्थागत व्यवस्था, शहर में बुनियादी ढांचे का निर्माण, मेला क्षेत्र (अस्थायी शहर) का विकास, टेक्नोलाजी के माध्यम से कुशल यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन सहित हर पहलू पर ध्यान रखा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ उनके प्रबंधन लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का उपयोग किया गया। कुंभ 2019 की योजना 2017 की शुरुआत में शुरू हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ को दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ में बदलने की अवधारणा तैयार की। प्रयागराज में 3200 हेक्टेयर जमीन में अस्थायी शहर बसाया गया था। कुंभ के दौरान 5000 से अधिक धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अपने शिविर लगाए। 3200 हेक्टेयर में फैले अस्थायी शहर को 20 सेक्टर में विभाजित किया गया था। शहर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में भीड़भाड़ को रोकने के लिए 1 से 5 किमी. के स्नान क्षेत्रों के भीतर 20 प्रमुख पार्किंग स्लॉट स्थापित किए गए थे।•• •

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें