अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की मांग के समर्थन में बुधवार दोपहर निषाद समाज के लोग रेल ट्रैक पर उतर गए और चांदा कोतवाली क्षेत्र के महरानी पश्चिम रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से वाराणसी जा रही ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस को रोक दिया। ट्रेन रोके जाने की सूचना पर लम्भुआ एसडीएम सलिल कुमार पटेल व नायब तहसीलदार विकासधर दूबे मौके पर पहुंचे और जाम को हटवाकर ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना कराया।
बुधवार दोपहर 12.32 बजे ट्रेन रोके जाने पर स्टेशन मास्टर ने सूचना रेलवे कंट्रोल लखनऊ व रेल महकमें के उच्चाधिकारियों को दी। रेल प्रशासन ने ट्रेन संचालन शुरू कराने का निर्देश सुलतानपुर जिला प्रशासन को दिया। ट्रेन रोके जाने की जानकारी पर लम्भुआ एसडीएम व नायब तहसीलदार स्टेशन पर पहुंच गए। अधिकारियों ने आंदोलित निषादों को शांत कराकर 12.40 बजे ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया। इसके बाद परिषद के पदाधिकारियों एसडीएम को सीएम व पीएम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजेश निषाद, हरीराम निषाद, सुनील कुमार गौड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।
अगली स्टोरी