ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नवविवाहिता नाटकी ढंग से जीजा के घर पहुचीं--------

ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नवविवाहिता नाटकी ढंग से जीजा के घर पहुचीं--------

जहीि

ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नवविवाहिता नाटकी ढंग से जीजा के घर पहुचीं--------
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 22 Jun 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जीजा के घर पर रूकने की बताई बात, पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए भेजापुलिस ने विवाहिता के पति व ससुर को दी क्लीनचिटनिगोहां। हिन्दुस्तान संवादनिगोहां कस्बे से संदिग्ध हालत में लापता हुई विवाहिता जीजा के घर रूकी थी। शुक्रवार को वापस लौटने के बाद विवाहिात ने पुलिस को यह बयान दिया। निगोहां पुलिस ने युवती को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर निगोहां चैम्पियन लाल ने बताया कि उन्नाव निवासी दिलीप गुप्ता की बेटी की शादी निगोहां निवासी आदित्य से हुई थी। पांच दिन पहले विवाहिता संदिग्ध हालत में गुम हो गई थी। उन्होंने बताया कि युवती को तलाशने के लिए उसकी कॉल डिटेल निकलवाई गई थी। इस दौरान विवाहिता द्वारा एक नम्बर पर 46 बार कॉल किए जाने की जानकारी हुई। उक्त नम्बर की पड़ताल की गई तो वह युवती के जीजा का निकला। वहीं, शुक्रवार को विवाहिता वापस लौट आई। उसने पुलिस को बताया कि वह जीजा के घर गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवाहिता को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है। इस बीच आरोपी बनाए गए आदित्य व उसके पिता श्रीकांत गुप्ता को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें