ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआईजी की निगरानी में एनआईए की टीम ने दर्ज किए बयान

आईजी की निगरानी में एनआईए की टीम ने दर्ज किए बयान

विधानसभा मंडप में संदिग्ध विस्फोटक (पीईटीएन) मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को विधानसभा कर्मचारियों से पूछताछ की। एनआईए के आईजी जीपी सिंह ने खुद भी जांच...

आईजी की निगरानी में एनआईए की टीम ने दर्ज किए बयान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 31 Jul 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा मंडप में संदिग्ध विस्फोटक (पीईटीएन) मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को विधानसभा कर्मचारियों से पूछताछ की। एनआईए के आईजी जीपी सिंह ने खुद भी जांच प्रक्रिया में हिस्सा लिया। एनआईए ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए उन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची पहले ही बना ली थी, जो विधान भवन में आते-जाते हैं। संदिग्ध विस्फोटक के संबंध में केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला हैदराबाद की जांच रिपोर्ट आने से पहले एनआईए सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रही है। जांच की प्रगति देखने के लिए सोमवार को एनआईए के आईजी जीपी सिंह लखनऊ पहुंचे। यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण के साथ वह विधानसभा मंडप पहुंचे और जांच की निगरानी की। एनआईए की टीम शुक्रवार से ही विधिवत जांच में जुटी हुई है। टीम पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संदिग्ध पीईटीएन विधानसभा के मंडप में किस तरह पहुंचाया गया होगा? टीम के साथ आए केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ के एक्सप्लोसिव व फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी उस स्थल की बारीकी से जांच की, जहां से कथित विस्फोटक बरामद हुआ था। एनआईए के अफसरों का का मानना है कि बरामद पाउडर विस्फोटक हो या न हो, लेकिन उसका विधानसभा मंडप तक पहुंचना गंभीर बात है। इस कारण उस व्यक्ति को हर हाल में खोजना चाहते हैं जिसके जरिए यह पाउडर वहां तक पहुंचा। संदिग्ध विस्फोटक पाउडर की बरामदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गृह विभाग, विधानसभा , पुलिस व एटीएस के अफसरों के साथ भी जांच दल की चर्चा हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें