ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिजली संकट से त्रस्त लोगों ने नादान महल रोड पर हंगामा किया

बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने नादान महल रोड पर हंगामा किया

- फैजुल्लागंज व केशव नगर में भी बिजली सप्लाई बंद

बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने नादान महल रोड पर हंगामा किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 24 Apr 2019 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

- फैजुल्लागंज व केशव नगर में भी बिजली सप्लाई बंद

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने बुधवार को नादान महल रोड पर हंगमा किया। बवाल बढ़ने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिजलीकर्मियों ने ट्रांसफार्मर लगाकर देर रात बिजली सप्लाई सामान्य कराई।

नादान महल रोड उपकेंद्र के अंतर्गत सिद्धनाथ मंदिर के पास बुधवार दोपहर 3.15 बजे एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे हजारों घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। वहीं दुकानों में अंधेरा छा गया। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा लेकिन कर्मचारियों के फोन व्यस्त हो गये। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उग्र लोगों ने अधिशासी अभियंता को फोन किया। जिसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करना चाहा। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगाकर रात करीब 11.30 बजे बिजली सप्लाई चालू कराई गई। इसके अलावा सीतापुर रोड स्थित फैजुल्लागंज, केशव नगर व प्रीति नगर सहित कई इलाकों में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें