ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊझोलाछाप की धरपकड़ के लिए सीएमओ ने बनाई टीमें

झोलाछाप की धरपकड़ के लिए सीएमओ ने बनाई टीमें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

झोलाछाप की धरपकड़ के लिए सीएमओ ने बनाई टीमें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 22 Jan 2019 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार की मुहिम का स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया। मरीजों की जान से खेलने वाले झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाने का फैसला किया है। सीएमओ ने इसके लिए टीमें गठित कर दी है। जो इलाकों मे जाकर झोलाछाप पर कार्रवाई करेंगे।

मंगलवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की अगुवाई में सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ पोस्ट सेंटर के अधिकारियों की बैठक हुई। सीएमओ कार्यालय में आयोजित बैठक में झोलाछाप की धरपकड़ का खाका तैयार किया। सीएमओ ने बताया कि मरीजों की जान से खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बिना लाइसेंस अस्पताल चलाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। माल और मलिहाबाद क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सीएचसी अधीक्षकों को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रहीमाबाद में इंसानों के साथ जानवरों की दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर को पत्र लिखा जाएगा। 40 रुपये में ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप का क्लीनिक बंद कराई जाएगी। सड़क पर खुले अस्पताल पर ठोस कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें