ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकूल्हे के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला की मौत, हंगामा

कूल्हे के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला की मौत, हंगामा

-परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

कूल्हे के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 29 Jul 2018 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

-परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

इंदिरानगर स्थित सुषमा हॉस्पिटल में रविवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

फतेहपुर निवासी चम्पा देवी (75) 25 अगस्त को बाथरूम में गिर गई थी। परिवारीजन उन्हें लेकर सुषमा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिए। एक्सरे जांच कराई। जिसमें फ्रैक्चर का पता चला। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की जरूरत बताई। डॉ. शैलेंद्र ने ऑपरेशन किया। बेटे उपेंद्रनाथ श्रीवास्तव का आरोप है कि शनिवार को ऑपरेशन हुआ। उसके बाद मां ठीक थी। रविवार को पेशाब से रक्तस्राव होने लगा। इस दौरान कई बार डॉक्टरों को बुलाया। पर, सुनवाई नहीं हुई। आखिर में मरीज बेहोश हो गईं। रात आठ बजे मरीज की मौत हो गई। नाराज परिवारीजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिवारीजनों का कहना है कि कई बार डॉक्टरों को बुलाया। रक्तस्राव की शिकायत की। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। परिवारीजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद मरीज को संक्रमण हो गया था। इसके बावजूद डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। अस्पताल प्रशासन की शिकायत के बाद मौके पर गाजीपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें