ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयोग शिविर आयोजित

योग शिविर आयोजित

लखनऊ। आस्था सेंटर फॉर जिरियाट्रिक मेडिसिन पैलेटिव केयर हॉस्पिटल एंड हॉस्पाइस की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञ डॉ. एमके तनेजा ने योग के फायदे के बारे में बताया। साथ ही योग भी कराया।...

योग शिविर आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 29 Apr 2018 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। आस्था सेंटर फॉर जिरियाट्रिक मेडिसिन पैलेटिव केयर हॉस्पिटल एंड हॉस्पाइस की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञ डॉ. एमके तनेजा ने योग के फायदे के बारे में बताया। साथ ही योग भी कराया। उन्होंने कहाकि नियमित योग करने से स्वास्थ्य रहा जा सकता है। जो लोग दवाएं खा रहे हैं उसकी खुराक कम हो सकती है। बढ़ती उम्र के पुरुष व महिलाओं को भी योग करना चाहिए। इस मौके पर संस्था के संस्थापक डॉ. अभिषेक शुक्ला मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें