ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंक्रमित मरीज के ऑपरेशन बंद करने पर भड़का डॉक्टर का गुस्सा

संक्रमित मरीज के ऑपरेशन बंद करने पर भड़का डॉक्टर का गुस्सा

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

संक्रमित मरीज के ऑपरेशन बंद करने पर भड़का डॉक्टर का गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 31 Dec 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

बलरामपुर अस्पताल में एचआईवी व हेपेटाइटिस मरीजों के ऑपरेशन न करने का फैसले का मामला गर्मा गया है। अस्पताल के डॉक्टर ने मामले की शिकायत शासन के अफसरों से की है। अस्पताल प्रशासन के फैसले को लेकर तमाम डॉक्टरों में नाराजगी है।

बीते दिनों अस्पताल प्रशासन ने एचआईवी व हेपेटाइटिस संक्रमित मरीजों के ऑपरेशन बंद कर दिए। इसकी वजह से मरीजों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज का ऑपरेशन भी नहीं हो पाया। इससे नाराज न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने मामले की शिकायत शासन से की है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सुविधा होने के बावजूद ऑपरेशन नहीं किए जा रहे हैं। जब सरकारी अस्पताल में संक्रमित मरीजों के ऑपरेशन नहीं होंगे तो मरीज कहां जाएंगे। प्राइवेट अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के ऑपरेशन के नाम पर लूट खसोट होती है। सामान्य बीमारी के ऑपरेशन के भी लाखों रुपये वसूले जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें