ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवीआईपी इलाकों में आज ठप रहेगी बिजली

वीआईपी इलाकों में आज ठप रहेगी बिजली

मार्टिनपुरवा ट्रांसमिशन रहेगा ठप, दारूलशफा, डालीबाग व ओसीआर उपकेंद्र रहेगा बाधित लखनऊ। कार्यालय संवाददाताराजधानी के कई इलाको में मंगलवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य के कारण 132 केवी...

वीआईपी इलाकों में आज ठप रहेगी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 18 Sep 2017 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्टिनपुरवा ट्रांसमिशन रहेगा ठप, दारूलशफा, डालीबाग व ओसीआर उपकेंद्र रहेगा बाधित लखनऊ। कार्यालय संवाददाताराजधानी के कई इलाको में मंगलवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य के कारण 132 केवी मार्टिनपुरवा ट्रांसमिशन ठप रहेगा। इससे दारूलशफा उपकेंद्र सुबह छह बजे से सात बजे तक, डालीबाग उपकेंद्र सुबह सात बजे से आठ बजे तक और ओसीआर उपकेंद्र सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। नतीजतन हुसैनगंज, कैंट रोड, विधानसभा मार्ग सहित कई वीआईपी इलाके प्रभावित रहेंगे। हालांकि मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली सप्लाई चालू कराने का दावा किया। इसके अलावा इंदिरानगर उपकेंद्र के अंतर्गत फरीदी नगर और मानस विहार फीडर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बंद रहेगा। इससे श्रीराम कुंज, बाल विहार और फरीदी नगर और मानस विहार सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। गोमतीनगर ट्रांसमिशन कल रहेगा ठप गोमतीनगर ट्रांसमिशन बुधवार सुबह 5.30 बजे से सुबह 9.30 बजे तक बंद रहेगा। इससे महानगर और भीखमपुर को 132 केवी खुर्रमनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बिजली सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा विश्वासखंड और विपिनखंड को 220 केवी गोमतीनगर ट्रांसमिशन से, एचएएल उपकेंद्र को 220 केवी चिनहट ट्रांसमिशन से बिजली सप्लाई दी जाएगी। वहीं राजभवन, कूपर रोड, इंदिरा भवन, क्लाइड रोड एवं जवाहर भवन को मार्टिनपुरवा ट्रांसमिशन से बिजली सप्लाई दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें