ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वाइन फ्लू ने ली महिला की जान, मरीजों की संख्या हजार के पार

स्वाइन फ्लू ने ली महिला की जान, मरीजों की संख्या हजार के पार

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता स्वाइन फ्लू का वायरस और आक्रामक हो गया है। सोमवार को एक और महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। अब तक 10 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। विभिन्न सरकारी व प्राइवेट...

स्वाइन फ्लू ने ली महिला की जान, मरीजों की संख्या हजार के पार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 22 Aug 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता स्वाइन फ्लू का वायरस और आक्रामक हो गया है। सोमवार को एक और महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। अब तक 10 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 39 मरीज गंभीर हाल में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि चार मरीजों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है। सर्दी-जुकाम और तेज बुखार के बाद गोसाईंगंज के खुर्दही बाजार निवासी 57 वर्षीय महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद महिला की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। परिवारीजनों ने मरीज को केजीएमयू में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू की आशंका जाहिर की। जांच कराई। जिसमें बीमारी की पुष्टि हुई। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील कुमार रावत ने बताया कि इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक 10 मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। 1031 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि सोमवार को 96 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है। अब तक 1031 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। डॉ. सुनील ने बताया कि चिकन गुनिया की चपेट में 50 लोग आ चुके हैं। फैक्ट फाइल 1031 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि 39 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 246 मरीजों का घर पर चल रहा है इलाज 712 मरीज इलाज के बाद हो चुके हैं सेहतमंद 335 बच्चे आ चुके हैं स्वाइन फ्लू की जद में।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें