ट्रेंडिंग न्यूज़

bank

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल करेगा। यूनियन के संयोजक एसके संगतानी ने बताया कि केंद्र सरकार...

bank
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 21 Aug 2017 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल करेगा। यूनियन के संयोजक एसके संगतानी ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार विलय व निजीकरण की कोशिश कर रही है। एनपीए बैंकों के सकल मुनाफे को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके बावजूद सरकार गंभीर नहीं है। कॉरपोरेट घरानों के ऋणों को बट्टे खाते में डालने व छूट आदि द्वारा उन्हें सुविधाएं दिये जाने के रास्ते बनाएं जा रहे हैं। हमारी मांग है कि जानबूझकर ऋण चुकता न करने वालों पर अपराधिक मुकदमा किया जाए। उन्होंने मांग है कि बैंकों में सभी पदों पर भर्ती, बैंकों में अनुकंपा आधार पर नियुक्ति और नोटबंदी के दौरान किये गये अतिरिक्त काम का ओवरटाइम दिया जाये। बैंकों की हड़ताल से राजधानी के सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं सोमवार को हजरतगंज स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें