ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वच्छता का संदेश देने के लिये साइकिल यात्रा

स्वच्छता का संदेश देने के लिये साइकिल यात्रा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 23 जुलाई को लखनऊ से 675 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का 30 जुलाई को दिल्ली में समापन हुआ। रैली लखनऊ से सीतापुर, शाहजहांपुर,...

स्वच्छता का संदेश देने के लिये साइकिल यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 02 Aug 2017 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 23 जुलाई को लखनऊ से 675 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का 30 जुलाई को दिल्ली में समापन हुआ। रैली लखनऊ से सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ, बुलंदशहर, ग्रेटर नोयडा, द्वारिका से नई दिल्ली पहुंची थी। करीब 51 साइक्लिस्ट इस रैली में शामिल हुय थे। इस रैली का नेतृत्व करने वाले लेफ्टनेंट कर्नल चंदन वत्स ने बताया रैली में तमाम लोग जुड़ते रहे। इसका मकसद लोगो की जिंदगी में स्वच्छता क्यों जरूरी है। साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़कों को साफ-सुथरा रखने की कवायद भी शुरू की जायेगी। इसके अलावा सभी टोल प्लाजा पर टॉयलेट बनाये जा रहे हैं। ताकि स्वच्छ भारत मिशन को सफल किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें