ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वास्थ्य मंत्रालय से एमबीबीएस की मिली हरी झंडी

स्वास्थ्य मंत्रालय से एमबीबीएस की मिली हरी झंडी

गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस कोर्स चलाने की आखिरी अनुमति केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दे दी है। मंत्रालय की मुहर लगने के बाद एमबीबीएस...

स्वास्थ्य मंत्रालय से एमबीबीएस की मिली हरी झंडी
Center,LucknowFri, 26 May 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस कोर्स चलाने की आखिरी अनुमति केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दे दी है। मंत्रालय की मुहर लगने के बाद एमबीबीएस कोर्स चलाने का आखिरी पड़ाव भी पास हो गया है। लोहिया संस्थान में 150 सीटों पर एमबीबीएस में दाखिले होंगे। बीते महीने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने दाखिले की अनुमति दी थी। इसके बाद प्रस्ताव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भेजा गया था। संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि मंत्रालय ने कोर्स चलाने की इजाजत दे दी है। इसी साल से एमबीबीएस में प्रवेश होंगे। तैयारी पूरी डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि एमबीबीएस कोर्स चलाने के लिए संस्थान में तैयारी पूरी कर ली गई है। एकडमिक ब्लॉक पूरी तरह से तैयार हो गया है। एनॉटमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री विभाग की स्थापना हो गई है। लैब व म्यूजियम भी तैयार हो गई है। उन्होंने बताया कि इन विभाग में मानक के अनुसार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अस्पताल व संस्थान का विलय जल्द लोहिया अस्पताल व संस्थान के विलय की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि डॉक्टर व कर्मचारियों के विलय संबंधी मासला शासन व स्वास्थ्य विभाग में विचाराधीन है। यहां से अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा देने में आसानी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें