New Year Security Measures Police to Monitor Celebrations with Drones and Special Forces नए साल पर हुड़दंग किया तो पहुंचेंगे हवालात, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Year Security Measures Police to Monitor Celebrations with Drones and Special Forces

नए साल पर हुड़दंग किया तो पहुंचेंगे हवालात

Lucknow News - - प्रमुख मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुलिस कर्मी मुस्तैद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on
नए साल पर हुड़दंग किया तो पहुंचेंगे हवालात

नए साल पर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी कर ली है। 31 दिसंबर से अगले 48 घंटे तक होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, पार्क, बार पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। मंगलवार को हजरतगंज में होने वाले विशेष आयोजन के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ एण्टी रोमियो स्क्वाड तैनात रहेगा। प्रमुख स्थान जहां पर नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। ऐसी जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। मोबाइल पार्टी करेंगी गश्त

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए मॉल, होटल, क्लब और रेस्त्रां पहुंचते हैं। यातायात को सुचारु रूप से चलाने के डायवर्जन के साथ कई बैरियर लगाए जाएंगे। विशेष रूप से हजरतगंज, गोमतीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी और चौक के इलाके शामिल हैं। ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न न हो। जेसीपी ने बताया कि नियमों का पालन कराने के लिए थाने की फोर्स के साथ मोबाइल पार्टी गश्त करेंगी। साथ ही पुलिस कर्मी भी बॉडी वार्न कैमरों से लैस होंगे। होटल, मॉल, रेस्त्रां और क्लब की निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करने होंगे। इस बात की ताकीद पहले ही दी जा चुकी है। जेसीपी ने बताया कि इस बार विशेष तौर पर सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही एण्टी रोमियो स्क्वाड भी तैनात रहेगी।

मंदिरों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

जेसीपी कानून-व्यवस्था ने बताया कि एक जनवरी को शहर के प्रमुख मंदिरों में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस देखते हुए मंदिरों के बाहर भी विशेष तौर पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। भगदड़ की स्थिति न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन से भी वार्ता कर जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। वहीं, सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए विशेष टीम लगाई गई। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर(एक्स), व्हाट्सएप पर सतर्कता बरती जा रही है। भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्टम प्रसारित होने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।