ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडिप्टी कलेक्टर बनने के बाद मिली नई तैनाती

डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद मिली नई तैनाती

लखनऊ। मुख्य संवाददाता तहसीलदार से प्रमोशन पाए अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गयी...

डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद मिली नई तैनाती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 02 Jun 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। मुख्य संवाददाता

तहसीलदार से प्रमोशन पाए अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी को नई जिम्मेदारियां दी हैं। इसी क्रम में शंभू शरण को डिप्टी कलेक्टर राजस्व की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही शस्त्र अनुभाग और सिविल डिफेंस का प्रभारी बनाया गया है। प्रदीप यादव को मलिहाबाद में एसडीएम न्यायिक की जिम्मेदारी मिली है।

तहसीलदारों के तबादले

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि तहसीलदार न्यायिक सरोजनीनगर के पद पर तैनात मीनाक्षी द्विवेदी को तहसीलदार मलिहाबाद पद पर भेजा गया है। इसी तरह मोहनलालगंज में तहसीलदार न्यायिक अरुणिमा श्रीवास्तव को लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र का प्रधानाचार्य बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उनके पास मलिहाबाद तहसीलदार न्यायिक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। मलिहाबाद तहसीलदार न्यायिक राकेश पाठक को सरोजनीनगर तहसील में तहसीलदार न्यायिक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, तहसीलदार न्यायिक लखनऊ ज्ञानेन्द्र द्विवेदी को मोहनलालगंज में तहसीलदार न्यायिक के पद पर भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें