- मुख्य सचिव अनूप पांडेय ने दिए सभी विभागों के बड़े अफसरों को निर्देश विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयमुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत नई पेंशन योजना के पात्र कर्मियों के खाते अभियान चलाकर आगामी 10 दिन में शत-प्रतिशत खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रान अकाउण्ट खुलवाने में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव बुधवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नई पेंशन योजना के तहत पात्र कर्मियों के खाते खुलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पात्र कर्मियों का खाता खुलवा कर कर्मियों के अंशदान जमा कराया जाए। इसके अलावा विगत पहली अप्रैल 2005 से शासकीय अंशदान की धनराशि मूलधन के साथ-साथ जीपीएफ धनराशि में देय ब्याज के अनुरूप अंशदान की धनराशि वित्त विभाग द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुसार समय से जमा कराया जाना भी सुनिश्चित कराया जाए। डा. पाण्डेय ने कहा कि वित्त विभाग द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को युक्ति संगत बनाए जाने तथा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत नियोक्ता अंशदान में संशोधन संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिनका पालन समय से सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, गृह अरविन्द कुमार, सचिव वित्त सुश्री अलकनन्दा दयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागध्यक्ष उपस्थित थे।
अगली स्टोरी