लोकबंधु और ठाकुरगंज अस्पताल में जल्द लगेगी लेप्रोस्कोपी मशीन
Lucknow News - लखनऊ के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में नई लेप्रोस्कोपी मशीनें जल्द ही उपलब्ध होंगी। शासन ने बजट जारी कर दिया है, जिससे कारपोरेशन मशीन खरीदकर अस्पतालों को देगा। नई मशीनों से मरीजों के ऑपरेशन में दूरबीन...

- शासन की ओर से बजट जारी किया गया, कारपोरेशन से मिलेंगी नई लेप्रोस्कोपी मशीन - महीन सुराख कर मरीजों के दूरबीन विधि से हो सकेंगे ऑपरेशन
लखनऊ, संवाददाता।
शहर के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों के ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी मशीन से किए जा सकेंगे। दो सरकारी अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन लगने के लिए बजट शासन से जारी कर दिया गया है। अब कारपोरेशन मशीन खरीदकर अस्पताल को जल्द देगी। उम्मीद है कि जनवरी में ही अस्पतालों को मशीन उपलब्ध हो जाएगी।
आशियाना के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल ओर ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में नई लेप्रोस्कोपी मशीन की मांग की गई थी। शासन की ओर से दोनों अस्पतालों में बजट जारी किया जा चुका है। बजट जारी होने के बाद कारपोरेशन से दोनों अस्पतालों को नई लेप्रोस्कोपी मशीन दी जानी है। अब दोनों जगह पर नई लेप्रोस्कोपी मशीन लगने का इंतजार हो रहा है।
लोकबंधु अस्पताल के सीएसएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अभी पुरानी लेप्रोस्कोपी मशीन से सर्जन डॉ. राजेश श्रीवास्तव दूरबीन विधि से मरीजों के ऑपरेशन करते हैं। नई लेप्रोस्कोपी मशीन कारपोरेशन से मिलनी है। शासन की ओर से जारी हुए बजट कारपोरेशन के पास जाता है। वहां से ही नई मशीन दी जाएगी।
ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि लेप्रोस्कोपी मशीन की मांग के लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर दिया गया था, जहां से बजट जारी कर दिया गया है। अब नई लेप्रोस्कोपी मशीन कारपोरेशन की ओर से क्रय करके दी अस्पताल को दी जाएगी। नई मशीन आने से अस्पताल के सर्जन दूरबीन विधि से महीन सुराखकर मरीजों के ऑपरेशन किए जा सकेंगे। उम्मीद है कि जनवरी तक मशीन मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।