Nepal Tour Operators to Promote Kumbh Mela 2025 in Uttar Pradesh महाकुंभ का प्रचार करेंगे नेपाल के टूर ऑपरेटर व इन्फ्लूएंसर: जयवीर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNepal Tour Operators to Promote Kumbh Mela 2025 in Uttar Pradesh

महाकुंभ का प्रचार करेंगे नेपाल के टूर ऑपरेटर व इन्फ्लूएंसर: जयवीर

Lucknow News - नेपाल से 27 सदस्यीय दल 8 से 14 जनवरी 2025 के बीच प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मथुरा, लखनऊ, सारनाथ और श्रावस्ती का भ्रमण करेगा। यह यात्रा महाकुंभ-2025 के प्रचार के लिए की जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ का प्रचार करेंगे नेपाल के टूर ऑपरेटर व इन्फ्लूएंसर: जयवीर

-8 से 14 जनवरी के बीच प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मथुरा, लखनऊ, सारनाथ, श्रावस्ती का करेंगे भ्रमण लखनऊ। विशेष संवाददाता

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 के प्रचार-प्रसार के लिए नेपाल से टूर-ट्रैवल ऑपरेटर्स व इन्फ्लूएंसर आदि का 27 सदस्यीय दल उत्तर प्रदेश आ रहा है। यह दल प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा। यह फैम ट्रिप उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और नेपाल टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नेपाल से आने वाला 27 सदस्यीय दल 08 से 14 जनवरी 2025 तक प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मथुरा-वृंदावन, लखनऊ, सारनाथ, श्रावस्ती आदि स्थलों का भ्रमण करेगा।

उन्होंने बताया कि बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) मीटिंग के दौरान नेपाल और उत्तर प्रदेश के टूर-ट्रेवल ऑपरेटरों को आपस में जानकारी साझा करने तथा पर्यटन प्रमोशन के बारे में विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा। जयवीर सिंह ने बताया कि नेपाल और भारत की संस्कृति आपस में मेल खाती है। इसीलिए हम नेपाल से यह फैम ट्रिप आमंत्रित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य महाकुंभ के संदर्भ और महत्ता को व्यापकता के साथ वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु/पर्यटक इस महापर्व का हिस्सा बन सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।