ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहरदोई के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत

हरदोई के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत

हरदोई जनपद का गौरवमयी इतिहास रहा है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में यहां के लोगों ने वीरता का परिचय दिया था। कई स्थानों पर यहां के जवानों ने अंग्रेजों का मुकाबला किया था। यह विचार पूर्व डीजीपी महेश...

हरदोई के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 11 Aug 2019 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिंदुस्तान संवाद

हरदोई जनपद का गौरवमयी इतिहास रहा है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में यहां के लोगों ने वीरता का परिचय दिया था। कई स्थानों पर यहां के जवानों ने अंग्रेजों का मुकाबला किया था। यह विचार पूर्व डीजीपी महेश चंद्र द्विवेदी ने रविवार को राजाजीपुरम के एमआईएस स्कूल में हरदोई जनपद विकास मंच की ओर से आयोजित प्रवासी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि हरदोई के विकास के लिए सम्मेलन में चर्चा करने की आवश्यकता है। जिले में शिक्षा व मेडिकल की सुविधाओं सहित उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस मौके पर हुए कवि सम्मेलन में कवि अखिलेश द्विवेदी साश्वत ने 'यदि सन्मुख अन्याय के रही लेखनी मौन, पांचजन्य फिर क्रांति का फूंक सकेगा कौन' सुना कर तालियां बटोरीं। राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार बाजपेई ने 'अखिल विश्व में रमा हुआ है राम हमारा' पंक्तियां सुनाईं। सम्मेलन में स्कूल के प्रबंधक राजेश यादव, एडवोकेट गोपाल कृष्ण पाठक, शरद सिंह, महेश चंद्र शुक्ला, अमित सिंह, पंडित शिव प्रसाद त्रिपाठी, हरि प्रकाश अग्रवाल व संयोजक सतीश चंद्र अग्निहोत्री आदि वक्ताओं ने हरदोई जनपद की समस्याओं पर विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें