ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदेश की सेवा में एनसीसी कैडेट्सों ने मिशाल कायम की

देश की सेवा में एनसीसी कैडेट्सों ने मिशाल कायम की

72वें एसीसी दिवस पर आयोजि कार्यक्रम में सर्वेश्रेण केडेट्सों का हुआ सम्मान देश की सेवा में एनसीसी कैडेट्सों ने मिशाल कायम...

देश की सेवा में एनसीसी कैडेट्सों ने मिशाल कायम की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 24 Nov 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

72वें एसीसी दिवस पर आयोजि कार्यक्रम में सर्वेश्रेण केडेट्सों का हुआ सम्मान

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

जिस उद्देश्य से वर्ष 1948 में एनसीसी का गठन हुआ था वह आज पूरा हो रहा है। देश व समाज की सेवा में एनसीसी के कैडेट्स ने मिसाल कायम की है। पर्यावरण संरक्षण, सुनामी आपदा, मिशन नारी शक्ति, गंगा सफाई, कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में एनसीसी कैडेट्सों ने आगे बढ़कर काम किया है। इनकी सेवा, समर्पण और अनुशासन हर किसी के लिए अनुकरणीय है। यह बात मंगलवार को अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने कही।

वह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सभागार में 72वें एसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि एनसीसी ने देश को दो प्रधानमंत्री दिए हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री भी एनसीसी कैडेट रहे हैं। वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ नरेश त्रेहान ने भी एनसीसी से अनुशासन का पाठ पढ़ा है। कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन के कारण ही एनसीसी कैडेट्स बेहतर मुकाम पर हैं।

कैडेट्स का हुआ सम्मान

इस माके पर सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने छह कैडेट्स को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल व विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने पांच कैडेट्स को मुख्यमंत्री सिल्वर मेडल दिया। उत्तर प्रदेश एनसीसी के निदेशक कर्नल नीलम गुरुंग ने एनसीसी-2020 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मेजर जनरल राकेश राणा व उत्तर प्रदेश एनसीसी के कैडेट्स तथा अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल-सीनियर अंडर ऑफिसर सैयद जीशान हाशमी झांसी, सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्या पाल झांसी, कैडेट शासवन्त शर्मा फतेहगढ़, सार्जेंट शिवदीन यादव बलरामपुर, सीनियर अंडर ऑफिसर क्षमा मिश्रा बलरामपुर, कैडेट दीक्षा दुबे बलिया

मुख्यमंत्री सिल्वर मेडल-सीनियर अंडर ऑफिसर हितिका यादव झांसी, अंडर ऑफिसर कंचन श्रीवास्तव बलरामपुर, अंडर ऑफिसर साहिबा खान बलरामपुर, कैडेट शिवम पाल सीतापुर, कैडेट कुलदीप फतेहपुर -कैडेट निशांत सिंह तोमर फतेहपुर

एनसीसी के अधिकारी व स्टाफ भी सम्मानित

एएनओ- कैप्टन सुनील कुमार-कानपुर, मेजर वीके शुक्ला-गोरखपुर, मेजर केके सिंह-अलीगढ़, लेफ्टिनेंट रश्मि सिंह-कानपुर तथा जीसीआई और पीआई स्टाफ सीनियर जीसीआई पूर्णिमा वाजपेई-लखनऊ, सूबेदार मेजर पतेलिया वाघजी भाई-मेरठ, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह-बरेली, पीआई स्टाफ- हवलदार अजय कुमार-लखनऊ, हवलदार निशांत-लखनऊ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें