ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएनबीआरआई ने बनाया हर्बल सेनेटाइजर, सप्ताहभर में आएगा बाजार में

एनबीआरआई ने बनाया हर्बल सेनेटाइजर, सप्ताहभर में आएगा बाजार में

हर्बल हैण्ड सैनिटाजर की प्रौद्योगिकी लखनऊ की कम्पनी को हस्तांतरित हुई एनबीआरआई ने बनाया हर्बल सेनेटाइजर, सप्ताहभर में आएगा बाजार...

एनबीआरआई ने बनाया हर्बल सेनेटाइजर, सप्ताहभर में आएगा बाजार में
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 21 Mar 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

हर्बल हैण्ड सैनिटाजर की प्रौद्योगिकी लखनऊ की कम्पनी को हस्तांतरित हुईलखनऊ। प्रमुख संवाददाताकोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बढ़ी सेनेटाइजर की मांग को देखते हुए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) ने हर्बल सेनेटाइजर बनाया है। इसे बाजार में लाने के लिए शनिवार को लखनऊ की कम्पनी सदगुरु बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड को तकनीकी हस्तांतरित कर दी गई है। यह सेनेटाइजर अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।सेनेटाइजर की बढ़ी मांग को देखते हुए एनबीआरआई ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप एरोमा मिशन के तहत कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाइजर का निर्माण किया है। इस हर्बल हैण्ड सैनिटाइजर में हर्बल घटक के रूप में तुलसी के तेल का इस्तेमाल किया गया है। तुलसी का तेल कीटाणुओं को मारने में सक्षम व प्राकृतिक रोगाणुरोधी है। साथ ही 60 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल का प्रयोग किया गया है। इस उत्पाद का वैज्ञानिक रूप से सफल परीक्षण किया गया है। लखनऊ वाासियों को हर्बल हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराने के लिए एनबीआरआई के निदेशक प्रो. एसके बारिक ने तकनीकी लखनऊ की कम्पनी को हस्तांतरित कर दिया है।‘क्लीन हैण्ड जेल के नाम से उपलब्ध होगाएनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीएन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सेनेटाइजर की बढ़ी मांग को हर्बल सेनेटाइजर पूरा करेगा। यह सेनेटाइजर अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। कम्पनी से इस संबंध में समझौता हुआ है। यह बाजार में क्लीन हैंड जेल के नाम से उपलब्ध होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें